जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को नदी कामयाबी मिले है।सेना ने जम्मू कश्मीर के सोपोर में गुरुवार को मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया है।वहीं आपको बता दे जम्मू कश्मीर पुलिस की सूचना मिलने पर पूरे इलाके में रात को सर्च अभियान चलाया गया जिसके बाद सुरक्षाबलों को सुबह आतंकियों के होने का पता चला।जिसके बाद मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया वहीं सेना की तरफ से अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है।बताया जा रहा है कि सेना ने आतंकियों को सरेंडर करने का भी मौका दिया लेकिन आतंकियों ने सेना की बात नहीं मानी और सुरक्षाबलों पर फायरिंग सुरु कर दी फिर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए दोनों आतंकियों को मार गिराया|
यह भी पढ़े: CBSE Board Exam update 2020: यदि आप सीबीएसई (CBSE) के 12वीं के छात्र है, और परेशान है कि आपके बचे हुए पेपर होंगे या नहीं, तो जान लीजिए यह जरूरी खबर
सेना ने इस महीने अब तक 14 एनकाउंटर किए है जिसमे की 43 आतंकवादियों को मार गिराया है।और गुरुवार को भी सेना ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को और मार गिराया सेना ने। इस महीने अब तब 43 आतंकियों को मार गिराया है|वहीं आपको बता दे सेना और पुलिस ने बड़गाम में सर्च अभियान के दौरान आतंकियों के 5 सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है।ये लोग लस्करे तैयबा के आतंकियों को हथियार मुहया और छिपने में उनकी मदद करते थे।सेना ने इन पांचों के ग्रुप से ,28 राउंड गोलियां एके-47 राइफल लश्कर ए तैयबा के 20 पोस्टर भी बरामद किए।
#Budgam police alongwith security forces arrested 05 #terrorist associates linked to proscribed terror outfit #LeT from #Narbal area. #Incriminating materials including arms & ammunition recovered. #Case registered. Investigation going on. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 25, 2020