पश्चिम बंगाल में कन्टेनमेंट ज़ोन्स की संख्या 1800 पार हुई, राजधानी कोलकाता सबसे ज्यादा संक्रिमित

0
Image source: Scroll.in

पश्चिम बंगाल में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 10,000 तक पहुंचने के बाद, अब राज्य में कन्टेनमेंट जोन की संख्या 1,806 हो गयी है। राजधानी कोलकाता, सबसे बुरी तरह से प्रभावित है, इसके बाद हावड़ा और उत्तर 24 परगनास (North 24 parganas) है। कोलकाता में कुल संक्रिमितों की संख्या 3,514 है जबकि 287 लोगों की जान भी जा चुकी है। तो वहीं हावड़ा में संक्रिमितों का आंकड़ा 1682 पहुँच गया है जबकि 60 लोग अपनी जान गवाँ चुके हैं। बंगाल के उत्तर 24 परगनास में कोरोना पॉजिटिव की संख्या भी 1493 हो गयी है जिसके चलते वहां 70 मौतें हुई है।

यह भी पढ़े: क्या आप जानते हैं रोहित शर्मा की तरह किस महिला खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाया है, जानिए कौन है वो खिलाड़ी

एक सप्ताह पहले, राज्य की राजधानी कोलकाता में कुल कन्टेनमेंट ज़ोन्स की संख्या जहां 351 थी, वही अब बढ़कर 1,000 तक पहुंच गई है। कोलकाता के जुड़वां जिले हावड़ा में कुल कोरोना कन्टेनमेंट ज़ोन 221 हो गये हैं। कन्टेनमेंट ज़ोन्स के आसपास के क्षेत्रों को भी बफर ज़ोन के रूप में घोषित कर दिया गया है। इससे पहले शनिवार को राज्य में कोरोना से 12 लोगों की जान गई। इन 12 मृतकों में उत्तर 24 परगना के 5, कोलकाता के 4, दक्षिण 24 परगना के 2 और हावड़ा के 1 व्यक्ति था, जिसके चलते अब राज्य में कुल मरने वालों की संख्या 463 हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here