रेलवे ने 12 मई से 15 ट्रेनों को चलाने का लिया फैसला, 11 मई को शाम 4 बजे से ऑनलाइन टिकट बुक की जाएंगी

0
  • 12 मई से दिल्ली जंक्शन से 15 शहरों के लिए ट्रेने होंगी रवाना
  • 11 मई को शाम 4 बजे से टिकट बुकिंग शुरू की जाएगी
  • टिकट केवल ऑनलाइन ही बुक की जाएगी, स्टेशन के काउंटर पर टिकट टिकट नहीं मिलेगी

लॉकडाउन के दौरान देश के अलग अलग कोने में फंसे तमाम लोगो के लिए खुशखबरी आयी है, 12 मई से रेलवे राजधानी दिल्ली से 15 बड़े शहरों के लिए पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है। आपको बता दे 11 मई शाम 4 बजे से टिकटों की बुकिंग शुरू की जाएगी हालांकि किसी भी टिकट की बुकिंग स्टेशन के काउंटर से नहीं की जाएगी यानी यात्रियों को ऑनलाइन ही टिकट बुक करवानी होगी, यात्री IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं जिसके बाद 12 मई से ये ट्रैन देश के 15 शहरों के लिए रवाना होगी, रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि बिना टिकट के किसी भी यात्री को स्टेशन के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।

आपको बता दे यात्रा के दौरान ट्रेन को किसी भी स्टेशन पर नहीं रोका जाएगा यानी अगर कोई ट्रैन एक बार रवाना हो गयी तो वो सीधा अपने मंजिल पर ही जाकर रुकेगी, खबर ऐसी भी आ रही है कि यात्रियों को 2 से 3 घण्टे पहले स्टेशन पहुंचना पड़ेगा ताकि सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जाए जिसके बाद ही उन्हें ट्रैन के अंदर जाने दिया जाएगा। रेलवे ने दिल्ली जंक्शन से इन 15 शहरों के स्टेशन तक ट्रेन चलाने का फैसला लिया है:-
डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगाँव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here