- देश में कोरोना के मामले 18,000 के पार
- 24 घंटे में इतने मरीज़ हो चुके है ठीक
- महाराष्ट्र में हे सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज़
नई दिल्ली:पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से लड़ रहा है ओर वहीं दूसरी ओर देश में इस समय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18000 से भी ऊपर पहुंच गई है देश में इस समय कोरोना संक्रमित मरिजो की संख्या 18610 हो गई है भारत में इस समय 18601 कोरोना वायरस के केस सामने आए हे वहीं पिछले 24 घंटे में 1336 नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है वहीं इस वायरस से अब तक पूरे देश में 590 लोगों की जान चली गई है
वहीं दूसरी ओर अच्छी खबर ये भी हे की पिछले 24 घंटे में 705 कोरोना के मरीज़ ठीक हुए हे जो कि अब तक का। एक दिन में ठीक हुए मरीजों का सबसे अधिक आंकड़ा हे वहीं लव अग्रवाल ने बताया कि देश में का समय 14759 कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा है
बात अगर देश की राजधानी की करे तो यहां पर भी कोरोना की संख्या बढ़ती जा रही है राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,081 के पार पहुंच गई है वहीं 47 लोगो की मौत भी इस संक्रमित वायरस की वजह से हुई है और 431 लोग इस वायरस से ठीक भी हो चुके है वहीं उत्तराखण्ड में कुल मामले 46 है ओर ना ही उत्तराखंड में किसी की मौत हुई है जो की काफी अच्छी खबर है और उत्तराखंड में 18 मरीज़ अभी तक इस वायरस से ठीक हो चुके है
वहीं इस वायरस से भारत का महाराष्ट्र राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है एकेले महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4,666 है वहीं महाराष्ट्र में इस वायरस की वजहें से 232 लोगों की जान गई है ओर 572 कोरोना संक्रमित मरीज़ ठीक भी हो चुके है महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है जहां से सबसे अधिक कोरोना के मामले आए हे