मनरेगा के तहत फिर से काम मिलने पर मजदूर हुए खुश, वहीं मजदूरी भी पहले के मुकाबले बड़ा दी गयी

0
  • यूपी के पीलीभीत में मनरेगा के तहत पूरे 40 दिन बाद काम मिलने से मजदूर हुए खुश
  • सरकार ने मजदूरी भी 180 रुपये से बढ़ाकर अब 220 रुपये कर दी है
  • लखनऊ में एक ही दिन में 3 लाख लीटर शराब बिकी जिसमे 1.6 करोड़ की देशी और 4.7 करोड़ की विदेशी शराब बिकी

यूपी के पीलीभीत में लॉकडाउन के दौरान मनरेगा के तहत काम मिलने से मजदूर खुश हुए, आपको बता दे वहां करीब 4 लाख मजदूर ऐसे हैं जो मनरेगा के तहत काम करने से पैसे कमाते हैं और जब से देश में लॉकडाउन लागू हुआ है तब से इन मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया इसलिए ऐसे में केंद्र सरकार ने मनरेगा के तहत इन मजदूरों को काम देना शुरू कर दिया जिसके बाद कुछ मजदूर मुंह को मास्क से ढककर खेतों में काम करते दिखाई दिए हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया और ये सभी मजदूर खेतों में एक दूसरे से कुछ दूरी पर अपने अपने काम मे जुटे रहे, लॉकडाउन में मजदूरों को काम देने के साथ साथ अब सरकार ने मजदूरी भी 180 रुपए से बढ़ाकर 220 रुपए कर दिया है।

तो वहीं लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद यूपी में एक ही दिन में 200 करोड़ से ज्यादा रुपए की शराब की बिकी और लखनऊ शराब एसोसिएशन के सचिव कन्हैया मौर्या ने बताया कि लॉकडाउन में छूट के बाद पूरे राज्य में एक ही दिन में 225 करोड़ की शराब बिकी और अकेले लखनऊ में ही 6 करोड़ 30 लाख की शराब बिकी, बताया गया कि लखनऊ में एक दिन में लगभग 3 लाख लीटर की शराब की बिक्री हुई जिसमे 1.6 करोड़ की देशी शराब और 4.7 करोड़ की अंग्रेज़ी शराब की बिक्री हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here