कोरोनावाइरस महामारी लगभग आज 200 से भी ज्यादा देशो में फैल चुका है इसी के चलते काफी देशो ने खुद को lockdown किया हुआ है। lockdown ने लोगो को काफी खाली समय दे दिया है इसीलिए सेलिब्रिटीज और स्पोर्टसस्टार एक दूसरे को सोशल मीडिया पर काफी चैलेंजेज दे रहे हैं, हाल ही में क्रिकेटर डेविड वार्नर कुछ नया ही चैलेंज ले आए जिसमे उन्होंने मेडिकल वर्कर्स को सपोर्ट करने के लिए अपना सिर मुंडवा दिया है और इस चैलेंज में उन्होंने अपने ऑस्ट्रलियाई टीममैट्स और भारतीय कप्तान विराट कोहली को टैग भी किया है.
मेडिकल वर्कर्स जैसे डॉक्टर्स, नर्सेज आदि को सपोर्ट करने के लिए डेविड वार्नर को नॉमिनेट किया गया था इसलिए उन्होंने भी इस चैन को न तोड़ते हुए इसे स्वीकार किया और अपना सिर मुंडवा दिया और इस चैन को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने स्टीव स्मिथ, पैट कम्मिन्स,मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा और जो बर्न्स के साथ साथ विराट कोहली को भी टैग किया।

वैसे ऐसा कहना मुश्किल है कि विराट कोहली डेविड वार्नर के चैलेंज को एक्सेप्ट करेंगे क्योंकि उन्होंने हाल फिलहाल में ही अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा से अपना हेअरकट करवाया है यदि विराट कोहली डेविड वार्नर के चैलेंज को एक्सेप्ट नही भी करते है तो इसका मतलब ये नही है कि विराट कोहली covid-19 से लड़ने के लिए बिल्कुल भी सपोर्ट नही कर रहे क्योंकि इसी सोमवार जो विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर PM केअर फण्ड ओर महाराष्ट्र CM रिलीफ फण्ड में अपना योगदान करने का वादा किया है