रियल मैड्रिड के कप्तान सर्जियो रामोस ला लीगा के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले डिफेंडर (defender) खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रियल सोसाइडड के खिलाफ पेनल्टी स्पॉट से गोल किया, जिसके चलते उन्होंने रविवार को यह मुकाम हासिल किया।
इससे पहले यह मुकाम बार्सिलोना के रोनाल्ड कोमैन के पास था, जिनके नाम 68 गोल थे। रामोस ने 2004 में सेविला के साथ अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद वह 2005 में रियल मैड्रिड चले गए और तब से वहीं पर है। रामोस ने रियल मैड्रिड में चार ला लीगा खिताब और कई मौकों पर चैंपियंस लीग जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने रियल मैड्रिड के लिए पहला गोल 2005 दागा।
यह भी पढ़े: बीते 24 घण्टों में देश में 445 लोगों की कोरोना से हुई मौत, 4,25,667 लोग हो चुके हैं संक्रिमित
रविवार को रियल मेड्रिड बनाम रियल सोसाइडड के बीच मैच था। मैच में रियल मेड्रिड ने सोसाइडड को 2-1 से मात दी। मेड्रिड की तरफ से सर्जियो रामोस और करीम बेंजेमा ने एक एक गोल दागे। हालांकि सोसाइडड की तरफ से भी मिकेल मेरिनो ने एक गोल किया। लेकिन मेड्रिड ने फिर भी सोसाइडड को 2-1 से मात दी। इसके साथ अब रियल मेड्रिड बार्सेलोना को पीछे छोड़ पॉइंट टेबल के टॉप पर पहुंच गई है। जब से ला लीगा फिर से शुरू हुआ है, मेड्रिड ने लगातार तीन मैच जीते हैं।