- दिल्ली के क्वारंटाइन सेंटर में तबलीगी जमात से जुड़े कोरोना मरीजो ने ठीक होने के बाद किया ब्लड प्लाज़्मा दान
- एक मरीज ने बताया कि उनसे ऐसा करने की अपील तबलीगी जमात के चीफ मौलाना साद ने की
- झारखंड के जमशेदपुर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा लागये गए फलों की दुकानों पर पुलिस ने की कार्यवाही
तबलीगी जमात से जुड़े कई मरीजों ने ठीक होने के बाद दिल्ली के अलग अलग क्वारंटाइन सेंटर में अपना ब्लड प्लाज़्मा डोनेट किया, आपको बता दे कि तबलीगी जमात की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया जिसमें तबलीग से जुड़े लोग अस्पताल में ब्लड प्लाज़्मा डोनेट करते नज़र आये, प्लाज़्मा डोनेट करने वाले एक मरीज ने बताया कि तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद ने कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके तबलीग के लोगो से अपील की थी, मौलाना साद ने ने उन सभी तबलीग से जुड़े लोगो से यह अपील की थी कि जो भी लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं वो लोग अपना अपना ब्लड प्लाज़्मा दान करें ताकि उन लोगो को फायदा हो सके जो इस बीमारी से संक्रमित है और जिनका इलाज चल रहा है।
तो वहीं झारखंड के जमशेदपुर में फलों के दुकान पर लगे एक बैनर पर कार्यवाही की गई , दावा किया गया कि ये बैनर विश्व हिंदू परिषद की तरफ से लगाए गए थे जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने सभी दुकानों में लगे बैनर को हटवाए और वहां के सभी दुकानों को चेतावनी भी दी, पुलिस ने कहा कि दुबारा इस तरह के बैनर लगाने पर दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस की कार्यवाही का विरोध किया और जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तब झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर वहां पहुंचे और दुकानदारों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके खिलाफ किसी भी तरह का केस नही होगा।