ब्लैक फंगस के बाद अब ग्रीन फंगस, इंदौर में मिला पहला मरीज, जानिए क्यों इससे डर रहे हैं डॉक्टर..

0
first patient of green fungas found in indore which is more dangerous than black and white fungas

इंदौर: जहां देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी नजर आ रही है तो वहीं, अब अलग अलग फंगस की खबर आ रही है। अभी तक आपको ये ही पता होगा की भारत में सिर्फ ब्‍लैक फंगस और व्हाइट फंगस के मरीज हैं लेकिन नहीं अब खबर आई है की, ग्रीन फंगस का एक मामला इंदौर से सामने आया है, जो की ब्लैक और व्हाइट फंगस से भी ज्यादा खतरनाक है। बता दें की मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में ग्रीन फंगस का देश का पहला मरीज मिला है। इस मरीज का मुंबई में इलाज चल रहा है। वहीं, इस पर विशेषज्ञों ने ग्रीन फंगस को ब्‍लैक-व्‍हाइट फंगस की तुलना में कहीं ज्‍यादा खतरनाक बताया है।

बता दें की इंदौर के माणिक बाग रोड इलाके में रहने वाले 34 वर्षीय विशाल श्रीधर को कुछ दिन पहले कोरोना हुआ और उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा। जिसके कुछ दिन बाद वो ठीक होकर घर आ गए, लेकिन फिर से उन्हें परेशानी होने लगी तो वो अस्‍पताल में भर्ती हो गए। श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के छाती रोग विभाग के प्रमुख डॉ.रवि दोसी ने बताया कि पहले हमें संदेह था कि, मरीज को ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) संक्रमण हुआ है। लेकिन हमारे परीक्षण करने पर पता चला कि, उसके साइनस, फेफड़े और ब्‍लड में ग्रीन फंगस इंफेक्‍शन हो गया है। ALSO READ THIS:उत्तराखंड: नौकरी की लालच में दोस्त ने दोस्त को पिला दिया जहर, पिता ने भी दिया साथ…

डॉक्‍टरों ने बताया कि, विशाल श्रीधर के दाएं फेफड़े में मवाद भर गया था, जिसे निकालने की काफी कोशिशें की गईं, लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं, कई लक्षणों के अलावा उनका बुखार भी 103 डिग्री से कम नहीं हो रहा था। जिससे उसके फेफड़ों में 90 फीसदी संक्रमण हो चुका था। वहीं, अब बताया जा रहा है की मरीज को चार्टर्ड प्लेन से मुंबई भेजा गया है और अब हिंदुजा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। वहीं, अब डॉक्‍टरों का मानना है कि यह ग्रीन फंगस का देश का पहला मामला है। इसलिए आप भी सावधान रहें। बे वजह बाहर न निकले। मास्क एवं दो गज दूरी का पालन जरूर करें।

ALSO READ THIS:उत्तरप्रदेश: इंसानियत हुई शर्मशार, घर में पति के सामने पत्नी और नाबालिक बेटी से गैंगरेप..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here