SSC CHSL Exam : खबर है की, नोएडा सेक्टर-58 पुलिस ने मंगलवार को कर्मचारी चयन आयोग (SSC) क्लर्क ग्रेड की परीक्षा देने पहुंचे दो फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया है। खबर है की ये दोनों आरोपी अपने दोस्तों की जगह गलत प्रपत्र बनाकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर रहे थे। वहीं सोमवार को भी पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, नोएडा जोन के एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा ने बताया कि मंगलवार को सेक्टर-62 स्थित आईऑन परीक्षा सेंटर में एसएससी क्लर्क ग्रेड की परीक्षा थी। जिसमे दो युवक अपने साथियों की जगह गलत प्रपत्र लेकर परीक्षा हॉल में आ रहे थे और तभी परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों के सहयोग से पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है की, दोनों आरोपियों की पहचान पानीपत हरियाणा निवासी और मुखर्जी नगर दिल्ली निवासी विशाल के रूप में हुई है। वहीं दोनो ने बताया की, आरोपी सागर अपने साथी विकेश कुमार मीणा और विशाल अपने साथी यश के स्थान पर परीक्षा देने जा रहा था।
इस पूरे मामले में एसीपी का कहना है की, पूछताछ में पता चला है कि, यह चारों लोग मुखर्जी नगर में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी करते हैं और आसपास ही रहते हैं, और सभी इन लोगों के बीच अच्छी खासी दोस्ती है, बताया जा रहा है की, इन दोनों ने परीक्षा में बैठने के लिए 70-70 हजार रुपये लिए थे।
इसके अलावा एसीपी ने बताया कि, इससे पहले सोमवार को भी पुलिस ने दो फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया था।वहीं पुलिस की दो टीमें छानबीन में लगी हैं। बताया जा रहा है की, जल्द ही इस मामले में और लोगों की भी गिरफ्तारी हो। वहीं पुलिस ने दोनो युवकों को हिरासत में ले लिया है। उनसे आगे की पूछताछ जारी है।