उत्तराखंड पुलिस भर्ती का फिजिकल देने जा रहा था 21 वर्षीय रोहित रावत, रोड़वेज बस में उल्टी करते समय गई जिंदगी

0
21-year-old Rohit Rawat, who was going to give the physical for Uttarakhand Police recruitment, hit his head on the glass of the bus while vomiting
21-year-old Rohit Rawat, who was going to give the physical for Uttarakhand Police recruitment, hit his head on the glass of the bus while vomiting (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक अत्यधिक भयानक और दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में एक गहरा और दर्दनाक प्रभाव डाला है और सभी को गहरा शोक और दुःख में डूबो दिया है। वहीं पुलिस भर्ती के लिए देहरादून जा रहे एक युवक की रोडवेज बस में ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब युवक का सिर बस की खिड़की के शीशे से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी मिली है कि रोहित सिंह रावत अल्मोड़ा जिले के सराईंखेत के मटखानी गांव के निवासी हैं और वह चिलियानौला में किराए के मकान में रहते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। साथ ही बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद रोहित ने अल्मोड़ा में पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी और वह इसी सिलसिले में शारीरिक परीक्षण के लिए देहरादून जा रहा था।

बता दे कि रोहित रोडवेज बस यूके 07 पीए 4243 में बैठकर देहरादून जा रहा था। जब बस पन्याली के पास पहुंची, तो रोहित को उल्टी आने लगी और उसने बस की खिड़की से सिर बाहर निकालकर उल्टी करने की कोशिश की । वहीं जब बस मोड़ पर पहुंची, तो चालक दीप सिंह ने अचानक ब्रेक लगा दिए।

इससे रोहित को जोरदार झटका लगा और उसका सिर बस की खिड़की से टकरा गया। इस टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि खिड़की का शीशा चूर-चूर हो गया और उसके टुकड़े रोहित के सिर, गर्दन और छाती में गहरे कट लगा गए।चालक और परिचालक की तत्परता से रोहित को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी चोटें बहुत गंभीर थीं और उसे गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय में मृत्यु घोषित कर दिया गया।

बताते चले कि डॉक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि युवक की मौत सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगने के कारण हुई है, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और वह कुछ ही देर में चल बसा। इसी बीच घटना के बाद डरे-सहमे यात्रियों को रोडवेज की एक अन्य बस से उनके निर्धारित स्थान तक भेजा गया। वहीं घटना के बाद मृतक युवक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है, जबकि बस में सवार यात्रियों में भी डर और चिंता का माहौल बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here