उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी प्रदेश के सरकारी और अशासकीय स्कूलों नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को मुफ्त में साइकिल या धनराशि देने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए 14.07 करोड़ रुपए जारी किए हैं। आरके कुंवर जो कि शिक्षा निर्देशक हैं उन्होंने बताया कि प्रदेश में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से नवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्राओं को मुफ्त में साइकिल दी जाएगी या फिर इसके लिए धनराशि दी जाएगी। सीएम त्रिवेंद्र रावत जी ने गुरुवार को विकास कार्यों से जुड़ी योजनाओं के लिए 100 करोड़ की मंजूरी दी है। इनमें महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, स्वच्छता व पेयजल, कृषि एवं किसान कल्याण, पर्यटक, विकास कार्य ग्रह, आयुष और शहरी विकास से जुड़ी योजनाएं हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना है कि प्रदेश में 12 सरकारी कॉलेजों में हंस फाउंडेशन द्वारा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि प्रत्येक कॉलेजों को 50- 50 लाख धनराशि दी जाएगी और इस बात से सभी अधिकारी सहमत हैं। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश उन कॉलेजों को शामिल किया जाएगा जो कि कॉलेज रूसा (राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान) के सहयोग से वंचित रह गए थे।
हंस फाउंडेशन की ओर से पुस्तकालय के लिए पुस्तक कंप्यूटर , ई क्लास, फर्नीचर, स्मार्ट क्लास आदि की सुविधाओं के लिए धनराशि दी जाएगी। इसके लिए उच्च शिक्षा प्रत्येक कॉलेज की आवश्यकता अनुसार एक प्रस्ताव तैयार करके इसे हंस फाउंडेशन को सौंपना होगा, और फिर उन्हें धनराशि दी जाएगी ।रायपुर, कर्णप्रयाग, डोईवाला, रानीखेत, गैरसैंण, सितारगंज, बड़कोट, कोटद्वार, थलीसैंण को हंस फाउंडेशन की और से इन सभी कॉलेजों को सुविधा के लिए धनराशि दी जाएगी।