उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल (CDS) विपिन रावत ने मुलाकात की। विपिन रावत ने मुख्यमंत्री से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री से उनका हालचाल पूछा। उस मुलाकात में जनरल रावत ने मुख्यमंत्री के परिजनों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की। जवाब में मुख्यमंत्री ने जनरल रावत का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वे और उनका ओरिवार अब पूरी तरह स्वस्थ है।
आपको बता दें, मंगलवार को ही कोरोना से जंग जीतकर मुख्यमंत्री वापस काम पर लौट गए थे। हालांकि वह दिल्ली स्थित अपने सरकारी कार्यालय से ही काम कर रहे थे। लेकिन बुधवार यानी आज मुख्यमंत्री ने वापस देहरादून जाने का कार्यक्रम बना लिया है। बुधवार को ही वह देहरादून में स्थित अपने घर पहुंच जाएंगे। एम्स ने मुख्यमंत्री की पत्नी और बेटी को भी घर जाने की अनुमति दे दी है। दोनों का स्वास्थ भी अब अच्छा है।
उत्तराखंड: मौके का फायदा उठाकर मकान मालिक ने किया गर्भवती महिला से बलात्कार…
आपको बता दें, 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री समेत उनकी पत्नी और बड़ी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। तब से लेकर 27 दिसंबर तक वह सेल्फ आइसोलेशन में रहे लेकिन जब मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्हें 27 तारीख को ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों में मुख्यमंत्री को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स जाने की सलाह दी। जिसके बाद एम्स में मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी और बेटी का इलाज चला। मुख्यमंत्री को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उन्हें कुछ दिन दिल्ली में ही सेल्फ आइसोलेशन में रहने की सलाह मिली थी। हालांकि अब मुख्यमंत्री और उनका परिवार बिल्कुल स्वस्थ है।
उत्तराखंड: गांव वालों ने एकजुट होकर खुद बना डाली सड़क, सरकार को दिखाया आयना..