कैप्टन अमेरिका के बाद अब स्पाइडरमैन ने भी ब्रिजर वॉकर की सराहना की, कहा तुम्हारी छोटी बहन तुम्हे बड़े भाई के रुप में पाकर बहुत भाग्यशाली है

0
After Chris Evans now Tom Holland lauds 6 year old boys heroic act of saving his sister from a dog attack

अभिनेता क्रिस इवांस जिन्हें हम कैप्टन अमेरिका के नाम से भी जानते हैं। हाल ही में उन्होंने एक 6 साल के बच्चे को व्यक्तिगत वीडियो संदेश भेजा। वीडियो में क्रिस ने लड़के की तारीफ की। दरअसल एक कुत्ते ने उस 6 वर्षीय लड़के (ब्रिजर वॉकर) की छोटी बहन पर जानलेवा हमला किया था और बहुत ही बहादुरी से लड़के ने अपनी बहन की रक्षा की थी। 9 जुलाई को लड़के की चाची ने इस घटना की कहानी इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाली कि किस तरह ब्रिजर ने अपनी बहन की जान बचाई। ब्रिजर वॉकर की चाची निक्की वॉकर ने इंस्टाग्राम पर दोनों भाई बहन की कुछ तस्वीरें भी साझा की और लिखा कि “आखिर 90 टांके लगने के बाद अब वह घर में आराम कर रहा है। हम अपने बहादुर सुपरहीरो से बहुत प्यार करते हैं।”

जैसे ही युवा लड़के की कहानी क्रिस इवांस ने सुनी, उन्होंने तुरंत एक वीडियो मैसेज शेयर किया। क्रिस ने वीडियो में कहा कि “तुम एक हीरो हो। तुमने एक बहादुरी भरा काम किया है और तुम्हारी बहन तुम्हे बड़े भाई के रूप में पाकर बहुत भाग्यशाली है। तुम्हारे माता पिता को तुम पर बहुत गर्व होगा। मुझे पता है रिकवरी भले ही थोड़ी मुश्किल हो सकती है लेकिन तुम्हे कोई भी चीज़ धीमा नहीं कर सकती है।” अंत में क्रिस इवांस ने बहादुर लड़के को अपनी कैप्टन अमेरिका वाली शील्ड देने का भी वादा किया।’

View this post on Instagram

There are no words. We are so, so thankful.

A post shared by Nikki Walker (@nicolenoelwalker) on

केवल एवेंजर के कैप्टन अमेरिका ने ही ब्रिजर वॉकर की सराहना नहीं की। बल्कि जब इस खबर की सूचना स्पाइडरमैन यानी टॉम हॉलैंड को पता चली तो उन्होंने भी वॉकर के साथ वीडियो चैट कर उनके बहादुरी भरे कार्य के लिए उनकी सराहना की। टॉम ने भी कहा कि “मुझे आप पर बहुत गर्व हैं, आपकी छोटी बहन आपको बड़े भाई के रूप में पाकर बहुत भाग्यशाली है।” यह भी पढ़े: कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ढेर किये 3 आतंकी, 3 जवान भी हुए जख्मी

टॉम ने सिर्फ उनकी सराहना नहीं की बल्कि उन्हें स्पाइडरमैन-3 (Spiderman 3) के सेट पर आने के लिए भी न्यौता दिया। टॉम ने कहा कि “तुम जब चाहे स्पाइडरमैन के सेट पर आ सकते हो। सेट पर आपका हमेशा स्वागत है।” हालांकि टॉम ने उनसे सिर्फ इतनी ही बात नहीं की। उन्होंने ब्रिजर से मजाक मजाक में पूछा कि उनकी फेवरेट एवेंजर मूवी कौन सी है। जिसपर ब्रिजर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिन ब्रिजर की चाची ने इसका जवाब देते हुए “स्पाइडरमैन” कहा।

View this post on Instagram

When dreams come true.

A post shared by Nikki Walker (@nicolenoelwalker) on

फिर जब टॉम ने ब्रिजर से पूछा कि वह इस समय कौन सी फ़िल्म देख रहे हैं, तो ब्रिजर ने जवाब देते हुए कहा कि वह स्पाइडरमैन मूवी देख रहे हैं और उन्हें स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम मूवी होमकमिंग मूवी से अच्छी लगी। यानी उनके अनुसार उन्हें स्पाइडरमैन का दूसरा पार्ट पहले पार्ट से ज्यादा पसंद आया। इसका जवाब सुनते ही टॉम हॉलैंड ने कहा कि उन्हें हमेशा यह जानकर बहुत ज्यादा खुशी होती है जब दर्शकों को किसी भी फ़िल्म का दूसरा पार्ट पहले पार्ट से अच्छा लगता है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करें…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here