मशहूर बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन हो गया है। वह 71 वर्ष की थी। सरोज को सांस लेने में तकलीफ थी। उन्हें 17 जून को मुम्बई के गुरुनानक अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। लेकिन शुक्रवार सुबह 1:52 मिनट पर कार्डिएक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया। सरोज खान को डायबिटीज से संभंधित बीमारियां भी थी। जब पता चला कि सरोज खान को सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो उनका कोरोना टेस्ट भी करवाया गया। हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी। सरोज खान के साथ उनके पति बी सोहनलाल, उनका एक बेटा हामिद खान और 2 बेटियां हिना खान और सुकयना खान रहते थे।
उनकी बेटी सुकयना खान ने कहा कि “माँ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव थी। उन्हें ठंड के कारण सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और वह अगले 2-3 दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज भी होने वाली थी।”
यह भी पढ़े: छापेमारी के दौरान हुई फायरिंग, डीआई एसपी सहित 8 यूपी पुलिसकर्मियों हुऐ शहीद…
अपने 40 साल से ज्यादा के करियर में सरोज ने 2000 से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया था। पहली बार 1974 में उन्होंने गीता मेरा नाम गाने को कोरियोग्राफ किया था। वह 3 बार की नेशनल अवार्ड विनर रह चुकी है। सरोज ने हवा हवाई, धक धक करने लगा, एक दो तीन और डोला रे डोला रे जैसे आइकोनिक गानों को भी कोरियोग्राफ किया है। उन्होंने आखिरी बार कलंक फ़िल्म का गाना ‘तबाह हो गए’ को कोरियोग्राफ किया था। अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, फराह खान और काजल अग्रवाल जैसे कई और बॉलीवुड हस्तियों ने भी सरोज खान की मौत पर अपना दुख व्यक्त किया।
Every actors dream is to dance under your tutelage. RIP #SarojKhan ma’am you will be thoroughly missed. pic.twitter.com/iKFyHnXtK5
— Kajal Aggarwal (@MsKajalAggarwal) July 3, 2020
Such sad news to wake up to. Another huge loss to our fraternity, an end of an era. You will always be missed #SarojKhan ji and your iconic choreography will forever be cherished.
May her soul in rest in peace. Deepest condolences to her family and loved ones. Om Shanti 🙏
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) July 3, 2020
Rest in peace Sarojji.. u were an inspiration to many, myself included. Thank you for the songs🙏🏻 #SarojKhan
— Farah Khan (@TheFarahKhan) July 3, 2020
Woke up to the sad news that legendary choreographer #SarojKhan ji is no more. She made dance look easy almost like anybody can dance, a huge loss for the industry. May her soul rest in peace 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 3, 2020