अमिताभ बच्चन के बाद अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान और अभिषेक बच्चन भी हुए कोरोना संक्रमित

0
Former cricketer chetan chauhan and actor abhishek bachchan tests covid19 positive

भारीतय टीम के पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री पद पर काम कर रहें चेतन चौहान को भी कोरोनावायरस ने अपनी चपेट में ले लिया। शनिवार को अचानक तबियत खराब होने के कारण चेतन चौहान को हजरतगंज स्थित ‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी’ अस्पताल में स्वास्थ्य जाँच के लिए ले जाया गया था। वहाँ पर उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि चेतन चौहान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण उन्हें संजय गांधी कोविड अस्पताल में स्थानांतरित (refer) करवाया गया हैं। अब चौहान के सभी परिवारजनों का भी कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल ले लिया गया हैं। रिपोर्ट आनी बाकी हैं। यह भी पढ़े: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर खुद दी जानकारी

शनिवार रात ही मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के जरिये अपने कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी थी। अचानक तबियत खराब होने के कारण उन्हें मुम्बई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका कोरोना टेस्ट हुआ और उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव सामने आई है। इसके बाद उनके सभी परिवार के सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया। हालांकि अभी अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट सामने आ गयी है। अभिषेक की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और उन्होंने भी खुद ट्विटर के जरिये ही अपने कोरोना संक्रमित होने की सूचना अपने फैंस को दी। परिवार के बाकी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट आई बाकी है।

आपको बता दे कि लखनऊ में भी कोरोना बडी तेज़ी से फैल रहा है। बीते 24 घंटों में यहाँ 202 नए कोरोना संक्रिमितो की पुष्टि हुई हैं। जिसके चलते राज्ये में कोरोना का आंकड़ा भी 35 हज़ार को पार कर चुका हैं। सरकार ने बढ़ते मामलों की वजह से राज्य में 55 घंटो का लॉकडाउन भी लगाया हैं जो सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here