कोरोना के चलते पूरे देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। जिसके चलते सभी टीवी शो को भी अपनी शूटिंग बंद करनी पढ़ी थी। हालांकि अनलॉक 2 की गाइड लाइन्स के अनुसार अब सभी टीवी शो को फिर से शूटिंग शुरू करने की मंजूरी दे दी गई हैं। काफी लोकप्रिय शो में एक जाना माना ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को भी अब दर्शकों द्वारा फिर से शुरू करने और उसके फ्रेश एपिसोड की मांग की गई है। आपको बता दे कि सोनी टीवी ने ऐलान किया हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नए और फ्रेश एपिसोड 22 जुलाई से टेलीविजन पर प्रसारित होंगे। ये सोनी टीवी का सबसे लोकप्रिय शो माना जाता है। और तो ओर ये शो जल्द ही अपने 12 साल भी पूरे करने वाला है।
चैनल के अधिकारिक इंस्ट्राग्राम द्वारा पोस्ट में लिखा कि “इंडिया को मिलेगा एक मुस्कुराता हिंदुस्तान, क्योंकि गोकुलधाम सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि पूरा हिंदुस्तान है।” यह भी पढ़े: आसीएमआर ने कहा भारत में बन गयो है कोरोना वैक्सीन, बस मानवों पर परीक्षण बाकी है
बताया जा रहा है कि शो के डायरेक्टर ‘मालव राजदा’ ने सोशल मीडिया पर शूटिंग की तस्वीरों को शेयर कर कहा कि फाइनली 115 दिन बाद शूटिंग शुरू हो ही गई हैं। काम को दुबारा शुरू करने में काफी मज़ा आ रहा हैं। दुबारा हँसने के लिए तैयार रहे जनता। आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par