साल 2020 भारत में बॉलीवुड और कई अन्य फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए एक बुरे सपने की तरह साबित होता ही जा रहा है। इस बीच कई आत्महत्या की खबरे सामने आई है। पहले सुशांत सिंह राजपूत और अब कन्नड़ फ़िल्म के जाने माने टीवी कलाकार सुशील गौड़ा ने आत्महत्या कर ली है। आपको बता दे, सुशील गौड़ा इन दिनों कर्नाटक में अपने होमटाउन मंड्या में रह रहे थे। सुशील की उम्र 30 वर्ष थी। सुशील ने अपने घर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। हालांकि उन्होंने ऐसा कठोर कदम क्यों उठाया, इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
आपको बता दें, सुशील गौड़ा कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम है। वह सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक फिटनेस ट्रेनर भी थे। उन्होंने मशहूर टीवी सीरियल “अंतपुरा” में काम किया है। इसी सीरियल से उन्होंने बहुत अच्छा नाम कमाया था। सुशील कन्नड़ फ़िल्म में अपना एक अलग नाम करना चाहते थे, और वो इसके लिए कड़ी मेहनत भी करते थे। इसी मेहनत का नतीजा यह रहा कि उन्हें एक कन्नड़ फ़िल्म भी आफर हुई। फ़िल्म का नाम सलगा (Salga) है जिसमें उनके फैंस सुशील को एक पुलिस के किरदार में देखने वाले थे। हालांकि अभी फ़िल्म रिलीज हुई ही नहीं थी कि उन्होंने आत्महत्या कर ली।
मंड्या के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, के परशुराम ने कहा कि “सुशील गौड़ा ने मंड्या के इंदुवली में अपने घर पर आत्महत्या की। उनका पार्थिव शरीर पोस्ट मार्टम के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है। जांच अभी जारी है।”
दुनिया विजय, जिन्होंने सुशील की आने वाली फिल्म में एक जवान पुलिस का किरदार निभाया है, उन्होंने कहा कि “मैंने उन्हें केवल शूटिंग के 30 दिनों तक ही जाना। मुझे लगता था की वह कन्नड़ इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बनेंगे। मुझे पछतावा है कि वह अपनी फिल्म की रिलीज भी नहीं देख पाए। मैं तो केवल उनके साथ 30 दिन तक ही रहा, तो मुझे इतना दुख हो रहा है। जरा सोचो उनके माता पिता पर क्या बीत रही होगी, जो उनके साथ पिछले 30 सालों से थे।”