गलवान घाटी में हुई 21 जून की रात हिंसक झड़प के बाद भारत ने चीन पर कड़क रुख अपनाते हुए चीन के टिकटोक समेत 59 चीनी apps पर प्रतिबंध लगा दिया। भारत के अलावा अब विश्व के अन्य देश भी चीनी apps पर बैन लगाने का विचार कर रहें है। लेकिन बता दें कि टिकटोक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस चीन से पूरी तरह अलग थलग होने पर विचार कर रही है। बता दें कि बाईट डांस कंपनी विश्व के कई देशों में टिकटोक के हेडक्वार्टर के लिए तलाश कर रही है।हालांकि अभी इस मसले के लिये यूनाइटेड किंगडम की गवर्मेंट से वार्ता चल रही है।
यह भी पढ़े:आदमखोर तेंदुए ने आंगन में बैठी 16 साल की बच्ची पर किया हमला, पूरे गांव में मचा हड़कंप
बता दें कि बाइट डांस ने अपनी कंपनी का सीईओ केविन मेयर को बनाया है जो अमेरिका में रहते हैं इतना ही नहीं यह कंपनी अमेरिका को लक्ष्य बनाते हुए कलेफोर्निया के ज्यादा से ज्यादा लोगों को काम दे रही है।अमेरिका कड़े नियम लागू कर रहा है बाइट डांस कम्पनी पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टिक टॉक का चीन से ताल्लुक होने के कारण उसको अमेरिका में कड़ें नियमों का पालन करना पड़ रहा है। शक की दृष्टि से देखें तो अमेरिका का मानना है कि चीन टिकटोक को मोहरा बनाकर लोगों का डेटा शेयर करने की हिमाक़त कर सकता है।