Tik Tok तोड़ सकता है चीन से पूरी तरह से नाता अब इस देश में बन सकता है नया हेडक्वार्टर….

0
Tiktok plans to shift its headquarters to landon

गलवान घाटी में हुई 21 जून की रात हिंसक झड़प के बाद भारत ने चीन पर कड़क रुख अपनाते हुए चीन के टिकटोक समेत 59 चीनी apps पर प्रतिबंध लगा दिया। भारत के अलावा अब विश्व के अन्य देश भी चीनी apps पर बैन लगाने का विचार कर रहें है। लेकिन बता दें कि टिकटोक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस चीन से पूरी तरह अलग थलग होने पर विचार कर रही है। बता दें कि बाईट डांस कंपनी विश्व के कई देशों में टिकटोक के हेडक्वार्टर के लिए तलाश कर रही है।हालांकि अभी इस मसले के लिये यूनाइटेड किंगडम की गवर्मेंट से वार्ता चल रही है।

यह भी पढ़े:आदमखोर तेंदुए ने आंगन में बैठी 16 साल की बच्ची पर किया हमला, पूरे गांव में मचा हड़कंप

बता दें कि बाइट डांस ने अपनी कंपनी का सीईओ केविन मेयर को बनाया है जो अमेरिका में रहते हैं इतना ही नहीं यह कंपनी अमेरिका को लक्ष्य बनाते हुए कलेफोर्निया के ज्यादा से ज्यादा लोगों को काम दे रही है।अमेरिका कड़े नियम लागू कर रहा है बाइट डांस कम्पनी पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टिक टॉक का चीन से ताल्लुक होने के कारण उसको अमेरिका में कड़ें नियमों का पालन करना पड़ रहा है। शक की दृष्टि से देखें तो अमेरिका का मानना है कि चीन टिकटोक को मोहरा बनाकर लोगों का डेटा शेयर करने की हिमाक़त कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here