
बीते रविवार 6 फरवरी को भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया।बताया जा रहा है कि बीते 29 दिनों से वे कोरोना और निमोनिया से ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में लड़ रही थी।उनकी उम्र 92 साल थी। उनके निधन के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो पिछले माह का है जब उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था। हालांकि दैनिक सर्किल इसकी पुष्टि नहीं करता है।
इस वीडियो में लता मंगेशकर दो महिलाओं का सहारा लेकर चल रही है।वीडियो में वह बेहद कमजोर नज़र आ रही हैं।उनकी इस वीडियो को देख उनके फैंस काफी इमोशनल हो रहे है और अपना भाव विक्त करने के लिए कॉमेंट कर रहे है।
View this post on Instagram
एक यूजर कमेंट कर लिखा है,”इस वीडियो को देखकर मुझे विनोद खन्ना और एसएसआर के आखिरी दिनों की फोटोज याद आ गई। मुझे यकीन है कि लताजी कभी नहीं चाहती थीं कि कोई उन्हें ऐसे देखे। कृपया कुछ शर्म करें और इन वीडियो को हटा दें।”इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा है, “क्या ये लता जी हैं, मैं उन्हें पहचान ही नहीं पा रही हूं।”
बता दें कि वह कोरोना पॉजिटिव उनके के नौकर के संक्रमित होने के बाद हुई थी।वे करीब दो सालों से घर के बाहर नहीं निकली थी।वे सारा समय अपने कमरे में ही गुजरती थी।अपने फैंस को भी वह सोशल मीडिया द्वारा ही संदेश देती थी।
उनके एक स्टाफ मेंबर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिसके बाद उनका भी टेस्ट कराया गया जो पॉजिटिव निकली जिसके बाद उन्हें तुरंत ही 8 जनवरी को उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया । उनके निधन से एक हफ्ते पहले से उनकी सेहत में कुछ सुधार होने लगा,लेकिन उनकी तबीयत अचानक ही बिगड़ी और 6 फरवरी की सुबह 8:12 बजे उन्होंने हम सभी को अलविदा कह दिया।