- अगस्त के बाद आईपीएल कुछ बदलावों के साथ हो सकता है शुरू
- अगर आईपीएल भारत मे नही हो पाता हैं तो श्रीलंका में हो सकता है
- श्रीलंका अन्य देशों के मुकाबले कोरोना से ज्यादा प्रभावित नहीं है
कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में ब्रेक लगा हुआ है, सारे खेल बन्द है और भारत में भी आईपीएल को लेकर तस्वीरे कुछ साफ होती नजर नहीं आ रही है लेकिन माना जा रहा है कि अगस्त के बाद आईपीएल में कुछ बदलाव के साथ इसे कराने की कोशिश की जा सकती है जिसमें पहली कोशिश आईपीएल को भारत में ही कराने की होगी लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाया तो फिर श्रीलंका आईपीएल के लिए बीसीसीआई की पहली पसंद बन सकता है, वैसे तो दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पर भी नज़र है लेकिन जानकारों का मानना है कि श्रीलंका भारत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
श्रीलंका भी कोरोना की चपेट में है लेकिन यहां कोरोना के मामले काफी कम है वहीं श्रीलंका बाकी देशों की तुलना में जनसंख्या के साथ साथ क्षेत्रफल के आधार पर भी काफी छोटा है और ऐसे में ये माना जा रहा है कि कोरोना से श्रीलंका ज्यादा प्रभावित नहीं होगा तो वहीं दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को कोरोना से निपटने में अभी भी काफी समय लग सकता है। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि बाकी देशों की तुलना में श्रीलंका में खर्च काफी कम होगा और साथ ही श्रीलंका में आईपीएल होने पर वहां भारतीय दर्शक ज्यादा जुड़ सकते है क्योंकि क्रिकेट फैंस इस कोरोना काल में अन्य देशों में जाने से परहेज करेंगे बजाय श्रीलंका में जाने से। श्रीलंकन फैंस भी आईपीएल को सपोर्ट कर सकते हैं क्योंकि हम ये 2018 के निधास ट्रॉफी के फाइनल में भी देख चुके हैं जहां बांग्लादेश की एक गलती के कारण सभी श्रीलंकाई फैंस ने फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को सपोर्ट किया था