क्रिकेट को लेकर आज कोरोना महामारी के बीच क्रिकेट फैन के लिऐ एक अच्छी खबर आई। जहाँ एक ओर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के मैच से क्रिकेट की फिर से वापसी हो गयी है। वहीं दूसरी ओर सबको चौका देने वाली खबर सामने आ रहीं हैं। हर दो साल में एक बार होने वाले एशिया कप को इस बार रद्द करने का एलान कर दिया गया है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की घोषणा की। कि इस साल कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के चलते एशिया कप को रद्द करना पढ़ रहा है।
आपको बता दे कि आज भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली का आज जन्मदिन भी हैं। जन्मदिन के अवसर पर गांगुली ने ये जानकारी दी है कि 2020 के एशिया कप को रद्द कर दिया गया हैं।
सौरव ने इंस्टाग्राम के लाइव शो ‘स्पोर्ट्स तक’ के माध्यम से बताया कि एशिया कप 2020 रद्द हो चुका हैं। जो कि सितंबर में होना था। गांगुली ने यह तक भी बता दिया कि अगर कोरोना वायरस का कहर इसी तरह चलता रहा तो नवंबर में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप का होना भी असम्भव ही लग रहा है।
एशिया कप का आयोजन सितंबर में पाकिस्तान में होना था। बीसीसीआई इस बार एशिया कप का आयोजन शुरू से ही नहीं चाहती थीं। क्योंकि एशिया कप के आयोजन से आईपीएल के आयोजन में रुकावट आ रहीं थी। ऐसा होने की वजह से आईपीएल जैसे टूर्नामेंट के लिए रास्ता साफ हो गया। पड़ोसी देश पाकिस्तान इस बात के विरोध में हैं।