बीसीसीआई धर्मशाला को खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए मान रहा है उचित स्थान, पढ़िये पूरी खबर…

0

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने लॉकडाउन के बाद क्रिकेट की गतिविधियों को शुरू करने की योजना बनाई है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए एक सुरक्षित इलाके में ट्रैनिंग कैम्प (training camp) बनाने की योजना बनाई है। अभी फिल्हाल बीसीसीआई धर्मशाला को खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए उचित स्थान मान रहा है। दरअसल बीसीसीआई ऐसे शहर में ट्रेनिंग कैम्प लगाने की सोच रहा है जहाँ कोविड-19 के केस बहुत कम हो। आपको बता दें हिमाचल प्रदेश में अब तक केवल 185 COVID-19 मामले हैं।

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने कहा कि वह धर्मशाला को इसलिए रेफेर (refer) नहीं कर रहे हैं क्योंकि धर्मशाला उनके राज्य एसोसिएशन में है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बीसीसीआई धर्मशाला में ट्रेनिंग कैम्प लगाती है तो आवश्यकता पड़ने पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए बेहतरीन इंतेज़ाम जरूर करेगी।अरुण धूमल ने कहा “चूंकि यह मेरा राज्य एसोसिएशन है, इसलिए मैं धर्मशाला में ट्रेनिंग कैम्प बनवाने के पक्ष में नहीं हूं बल्कि बीसीसीआई ने खुद काफी सोच समझकर धर्मशाला का चयन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here