- दावे किए जा रहे हैं कि एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के अलावा कई और खेल भी राषटीय स्तर पर खेलें
- डिविलियर्स ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इन सभी दावों को नकारा
आज अगर हम बात करे क्रिकेट के मिस्टर 360 तो सबको एक ही नाम याद आता है एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)। एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और एक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है, डिविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं। एबी डिविलियर्स ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर में 114 टेस्ट, 228 ODI और 78 टी-20 खेलें हैं। टेस्ट में उन्होंने 50 की औसत से 8765 रन बनाए हैं जबकि वनडे में 53 की औसत से 9577 रन बनाए हैं तो वहीं टी-20 में उन्होंने 1672 रन बनाए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल रही है कि एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के अलावा कई अन्य खेल जैसे हॉकी, फुटबाल, रग्बी, स्विमिंग आदि जैसे खेलों में राष्ट्रीय लेवल पर खेला है। लेकिन हम आपको बता दे ऐसा कुछ नहीं है एबी डीविलियर्स ने खुद अपनी ऑटोबायोग्राफी “AB: the Autobiography” में इस सब अफवाहों को नकारा है। चलिए जानते है कुछ ऐसे ही अफवाहों के बारे में जिन्हें सोशल मीडिया पर एबी डिविलियर्स के बारे में बताया जा रहा है।
फुटबॉल
अफवाह: : वे साउथ अफ्रीका की फुटबॉल जूनियर टीम में चुने गए थे।
सच्चाई: फुटबॉल उनका केवल एक वार्म रूटीन था।
बैडमिंटन
अफवाह: एबी डीविलियर्स साउथ अफ्रीका के अंडर 19 बैडमिंटन चैंपियन थे।
सच्चाई: डिविलियर्स ने कहा कि उन्होंने कभी बैडमिंटन खेला ही नहीं, उन्होंने जिंदगी में केवल एक बार बैडमिंटन खेला है वो भी मार्क बाउचर के साथ।
रग्बी
अफवाह: वो साउथ अफ्रीका जूनियर रग्बी टीम के कप्तान थे।
सच्चाई: एबी ने इस अफवाह को भी नकारते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी देश के लिए रग्बी नहीं खेला।
हॉकी
अफवाह: वे साउथ अफ्रीका की हॉकी जूनियर टीम में चुने गए थे।
सच्चाई: उन्होंने केवल अपने हाई स्कूल में केवल एक साल ही हॉकी खेला और वो नेशनल टीम के लिए कभी भी सेलेक्ट नहीं हुए।
स्विमिंग
अफवाह: 6 नेशनल स्विमिंग रिकॉर्ड उनके नाम है।
सच्चाई: एबी ने कहा उनके पास एक दिन के लिए भी कोई नेशनल स्विमिंग रिकॉर्ड नहीं है।
टेनिस
अफवाह: वो साउथ अफ्रीका जूनियर टेनिस टीम में थे।
सच्चाई: एबी ने कहा कि उन्हें यह गेम बहुत पसंद था और वो उस समय अपने साथ के बच्चों में नंबर 1 थे जरूर थे।