ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को रहना पड़ेगा 2 हफ्ते के लिए क्वारन्टीन, बायो सिक्योर वातावरण में होगी ट्रेनिंग

0
Cricket Australia said Indian cricket team to undergo two week quarantine period

कोरोना वायरस महामारी के बीच अब एक बार फिर से क्रिकेट का खेल शुरू हो चुका है। वहीं अब भारतीय फैंस को इंतज़ार है तो सिर्फ अपने देश के खिलाड़ियों को फिर से खेलते हुए देखना। आपको बता दें भारतीय क्रिकेट टीम साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरा करेगी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही टीम को 2 हफ्ते के लिए क्वारन्टीन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ऐडीलेड में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम को क्वारन्टीन करने की योजना बना सकती है।

इसपर खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष अधिकारी निक हॉकले ने बात की है। उन्होंने कहा ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही भारतीय टीम को 2 हफ्ते के लिए क्वारन्टीन किया जाएगा। इससे पहले खुद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कहा था कि टीम को ऑस्ट्रेलिया में 2 हफ्ते का क्वारन्टीन रहना पड़ सकता है। निक हॉकले ने कहा कि “क्वारन्टीन के दौरान भी खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग की सुविधा दी जाएगी ताकि मैच के लिए किसी भी प्रकार की कमी ना आये। इंग्लैंड ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के लिए भी दोनो टीमों के लिए बायो सिक्योर वातावरण बनाया है। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी ठीक वैसा ही वातावरण बनाया जाएगा ताकि संक्रमण का खतरा कम से कम रहे। और खिलाड़ी अपनी ट्रेनिंग या अभ्यास बेझिझक कर सके।”

यह भी पढ़े: सिलिंडर फटने से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, दो और लोग गंभीर रूप से घायल

आपको बता दें, साल के आखिरी मवन भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच की सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट ब्रिसबेन में 3-7 दिसंबर में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट एकलौता पिंक बॉल टेस्ट होगा जो कि 11 से 15 दिसंबर तक ऐडीलेड में खेला जाएगा। तो वहीं तीसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाना है। और चौथा और अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में 3 से 7 दिसंबर के बीच खेला जाना है। आपको बता दें, पिछली बार जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्ही की जमीन में कोई टेस्ट श्रृंखला खेली थी तो भारत ने आसानी से श्रृंखला जीत ली थी। हालांकि उस समय कंगारू टीम में न तो स्टीव स्मिथ थे, न तो डेविड वार्नर और न ही मारनस लबुशचगने शामिल थे। लेकिन इस बार ये तीनों ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में मौजूद होंगे और भारत को काफी कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here