क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अध्यक्ष ग्रैम स्मिथ ने आईसीसी के अगले अध्यक्ष पद के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को उचित बताया

0
  • साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने सौरव गांगुली को आईसीसी अध्यक्ष बनाने की मांग की
  • ग्रैम स्मिथ ने कहा कि सौरव गांगुली के पास नए आइसीसी अध्यक्ष बनने की सारी योग्यता है
  • जून में सौरव गांगुली का कार्यकाल बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर खत्म होने जा रहा है

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रैम स्मिथ ने कहा कि बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली के पास वो क्षमता है कि वो आईसीसी के अध्यक्ष बन सके। दरअसल इस महीने के अंत में आईसीसी (ICC) अध्यक्ष शशांक मनोहर का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, हालांकि कोविड-19 से पैदा हुए हालातों को देखते हुए ICC शशांक मनोहर का कार्यकाल और दो महीने बड़ा सकती है। तो वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कार्यकाल भी जून में खत्म होने जा रहा है। आपको बता दे सौरव गांगुली को पिछले साल अक्टूबर में बीसीसीआई अध्यक्ष चुना गया था।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के डायरेक्टर ग्रैम स्मिथ ने कहा कि सौरव गांगुली की नेतृत्व क्षमता काफी अच्छी है और इस समय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो जनता हो कि चुनौतियों का सामना किस प्रकार किया जाए। इसलिए आईसीसी की टॉप पोस्ट पर नियुक्त होने के लिए सौरव गांगुली सबसे बेस्ट हैं क्योंकि उन्हें इस खेल की पूरी समझ है। ना सिर्फ स्मिथ बल्कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सीईओ (CEO) जैक्स फॉल ने भी आईसीसी के अध्यक्ष के लिए सौरव गांगुली को बेहतर बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here