क्रिकेट के सबसे बड़े बॉस यानी बीसीसीआई ने अपनी नज़रे बईमानों पर रखी हुई है और अपने खिलाड़ियों को कर रहे हैं इनसे सावधान।

0
  • क्रिकेट पर है बईमानों की नज़र क्योंकि घात लगाकर बैठे है फ़िक्सर्स
  • कोरोना के बाद क्रिकेट को बदनाम करने की कोशिश
  • बीसीसीआई ने क्रिकेटर्स को भ्रष्टाचारियों से सचेत रहने को कहा है

कोरोना जिसकी वजह से तमाम खेल रुक चुके हैं, क्रिकेट पर भी कोरोना की ऐसी काली नज़र पड़ी है कि किसी को भी यह नहीं आता है कि कब फिर से गेम न होगा, लेकिन एक तरफ वो लोग भी है जो क्रिकेट से कमाई को लेकर घात लगाए बैठे हैं। क्रिकेट को इससे पहले भी काफी लोग बदनाम कर चुके हैं तो ऐसे में ICC के साथ साथ BCCI भी सावधान हो गया है हालांकि BCCI ये साफ कह चुका है कि सब कुछ नियंत्रण में है और किसी को भी क्रिकेट को बदनाम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

दरअसल ICC के एन्टी करप्शन यूनिट के चीफ अलेक्स मार्शल ने क्रिकेटर्स को मैच फिक्सरों और भ्रष्ट्राचारियों से सावधान रहने के लिए कहा है, अलेक्स का कहना है कि “कोविड 19 के कारण में दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय, घरेलू क्रिकेट समेत सभी खेल टूर्नामेंट अस्थायी रूप से रोक दिए हैं, लेकिन भ्रष्टाचारी अभी भी सक्रिय है। हमारा काम अब सभी सदस्यों, खिलाड़ियों, एसोसिएशन और एजेंट्स को आगाह करना है, हम इन सभी के साथ बात कर रहे हैं।”

वहीं बीसीसीआई ने अपना प्लान तैयार कर रखा है, बीसीसीआई के एन्टी करप्शन के चीफ अजित सिंह ने कहा कि “हमे इसकी बिल्कुल भी चिंता नहीं है, भारतीय खिलाड़ी भ्रष्टाचारी और मैच फिक्सरों के काम करने के तरीके को अच्छे से जानते हैं। यदि उन्हें कोई भी संदिग्ध दिखेगा तो वो जरूर रिपोर्ट करेंगे।”हर कोई जानता है कि मैच फिक्सिंग के लिए तमाम हटकंडे अपनाए जाते हैं, फिलहाल अभी क्रिकेट नहीं हो रहा है तो ऐसे में इन फिक्सरों को भी काफी नुकसान हो रहा होगा जिसकी भरपाई करने के लिए ये लोग क्रिकेट शुरू होने के बाद पूरी कोशिश करेंगे इसलिए यही वजह है कि ICC इस समय हर किसी को सचेत कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here