वनडे में 3 दोहरे शतक लगाने के बावजूद भी रोहित का मन नहीं भरा, अब टी-20 क्रिकेट में भी लगाना चाहते हैं दोहरा शतक

0
  • वनडे में 3 दोहरे शतक लगाने के बावजूद भी रोहित शर्मा का मन नहीं भरा
  • मुम्बई इंडियंस द्वारा शेयर की गई एक क्लिप में रोहित ने टी-20 क्रिकेट में भी दोहरा शतक लगाने की इक्छा जताई
  • 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में रोहित के पास दोहरा शतक लगाने का था मौका

    अगर हम बात करें क्रिकेट के हिटमैन की तो सबके जुबान पर सिर्फ एक ही नाम आता है और वो है भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा, जैसा कि हम जानते है कि मौजूदा दौर में वाइट बॉल क्रिकेट में रोहित शर्मा का कोई जवाब नहीं है क्योंकि रोहित वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी है और उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 2 दोहरे शतक भी नहीं लगा पाया है यही नहीं वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रनो का रिकॉर्ड भी उन्ही के नाम है, एक समय वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना काफी मुश्किल काम माना जाता था लेकिन रोहित ने मानो इसे काफी आसान बना दिया हो क्योंकि वो अब तक 3 दोहरे शतक बना चुके हैं।

    अब उनकी नज़र टी-20 क्रिकेट में भी दोहरा शतक लगाने ओर है क्योंकि एक बार पहले भी श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में हुए टी-20 मैच में रोहित ने 35 गेंदों पर शतक जड़ा था और जब रोहित 118 रन बनाकर आउट हुए थे उस समय पारी का 13वां ओवर चल रहा था और कुल 7 ओवर बाकी थे इसलिए ऐसे में यह माना जा रहा था कि रोहित अगर उस दिन क्रीज़ पर टिके होते तो रोहित के लिए 200 रन बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं था, हाल ही के दिनों में आईपीएल टीम मुम्बई इंडियंस ने एक क्लिप शेयर की है जिसमें रोहित कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि
    “उस मैच में मेरे पास 200 रन बनाने का मौका था और जब मैं आउट हुए तब 7 से 8 ओवर बाकी थे इसलिए मेरे पास अच्छा मौका था लेकिन ठीक है 35 गेंदो में सेंचुरी, में यह याद रखूंगा”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here