इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर (Jofra Archer) पर बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ने पर जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना खुद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उनपर लगाया है। बोर्ड ने उनपर प्रोटोकॉल तोड़ने 15 हजार पाउंड यानी लगभग 14 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। प्रोटोकॉल तोड़ने के बाद आर्चर ने बोर्ड से माफी भी मांगी। इसके बाद ही उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेलने की अनुमति दी जाएगी।
आपको बता दें, बीते शनिवार यानी दूसरे टेस्ट मैच से पहले आर्चर ने प्रोटोकॉल तोड़ा था। दरअसल प्रोटोकॉल तोड़कर वह अपने घर गए थे। उनका घर ब्राइटन में है। बताया जा रहा है कि उन्होंने इसके लिए टीम मैनेजमेंट से मंजूरी भी नहीं ली गई, जिसकी सजा उन्हें भुगतनी पड़ी। इसकी सजा उन्हें यह मिली कि पहले तो उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया। और फिर उसके बाद बोर्ड ने उनपर 15 हजार पाउंड का जुर्माना लगाया दिया।
पिछले दिन यानी शुक्रवार को आर्चर ECB डिसिप्लिनरी कमेटी में पेश हुए थे। वहां उन्होंने प्रोटोकॉल को तोड़ने की गलती को कबूल किया और कमेटी ने उन्हें लिखित चेतेवनी भी दी। इसके साथ साथ उनपर जुर्माना भी लगाया गया। इससे पहले मेंस टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर एशले जाइल्स ने कहा था कि “आर्चर पर कार्यवाही होनी चाहिए। उनकी इस गलती के कारण टीम के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती थी, जिसका असर ऑयर सीजन पड़ सकता था।”
यह भी पढ़े: आखिरकार मारा गया आदमखोर तेंदुआ, मासूम समेत दो लोगो को बनाया था इसने अपना निवाला
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आर्चर अभी युवा है और इस उम्र में अक्सर गलतियां हो ही जाती है। लेकिन अब उन्हें अपनी इस गलती से सीख लेने की जरूरत है। आपको बता दें, अपनी इस गलती के लिए आर्चर ने पहले ही माफी मांग ली थी और कहा था कि उन्होंने आने साथ साथ पूरी टीम को मुसीबत में डाल दिया था। फिलहाल आर्चर टीम होटल में ही आइसोलेशन में है। प्रोटोकॉल तोड़ने के बाद से अब तक उनकी एक कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। हालांकि सोमवार को उनका एक बार फिर टेस्ट किया जाएगा। अगर रिपोर्ट नेगेटिव आयी तो अगले दिन से वह टीम के साथ तीसरे टेस्ट मैच के लिए ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par