भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के 183 रन की पारी को उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी बतायी।
आपको बता दें, कोहली ने 18 मार्च 2012 को ढाका में टूर्नामेंट के 5वें वनडे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 148 गेंदों पर 183 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसमें उन्होंने 22 चौके और 1 छक्का भी जड़ा था। भारत को 330 रनों के लक्ष्य मिला था जिसका पीछा करते हुए भारत 13 गेंद पहले ही मैच जीत गया।
उस मैच में पहले ही ओवर में गंभीर बिना खाता खोले आउट हो गए थे। इसके बाद कोहली मैदान पर आये और उन्होंने दूसरे विकेट के लिए सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर 133 रनों की साझेदारी की। फिर सचिन के आउट होने के बाद तीसरे विकेट के लिए विराट ने रोहित शर्मा के साथ 172 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई। उस मैच में रोहित ने 68 और तेंदुलकर ने 52 रन की पारी खेली थी।
गौतम गंभीर ने कहा कि “विराट कोहली ने तीनों फॉरमेट में कई अविश्वसनीय पारियां खेली हैं। लेकिन एशिया कप 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी यह पारी सभी दृष्टिकोणों से उनकी सबसे बड़ी पारी है।”
उन्होंने कहा कि “सबसे पहली बात तो हम 330 रनों का पीछा कर रहे थे। शुरू में ही भारत का स्कोर 0/1 था। और फिर कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 330 में से 183 रन अकेले ही बनाये, और वो भी उस समय जब वह इतने अनुभवी खिलाड़ी नहीं थे। मेरे अनुसार विराट कोहली की यह पारी उनकी सबसे बड़ी पारी थी।”
यह भी पड़े: पिथौरागढ़ में फेल होने पर 12वी के छात्र ने लगाई फांसी,वहीं 10वी की छात्रा ने पिया जहर…
कोहली का वह स्कोर वनडे क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर है। इसके साथ साथ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भी किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया वह सर्वाधिक स्कोर है। कोहली 2014 के बाद से ही टूर्नामेंट में नहीं खेले हैं। लेकिन 11 मैचों में 61.30 के औसत से तीन शतक और एक अर्धशतक के साथ 613 रन के साथ वह ऑल-टाइम-स्कोरर की सूची में 12 वें स्थान पर हैं।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par