हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को युवराज ने अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ने के योग्य माना, पड़े पूरी खबर…

0
  • युवराज सिंह ने लाइव चैट के दौरान 2 खिलाड़ियों के नाम बताए जो टी-20 क्रिकेट में युवराज के फास्टेस्ट 50 के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं
  • युवराज ने कहा दोनो खिलाड़ी भारतीय है
  • हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को युवराज ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने के योग्य माना

साल 2007 में पहली बार टी-20 विश्व कप का आयोजन हुआ था और उस टूर्नामेंट में युवराज सिंह फास्टेस्ट टी-20 अर्धशतक जड़ा था जिस रिकॉर्ड को आज तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है। जब युवराज ने फास्टेस्ट 50 लगाई तब तक टूर्नामेंट लगभग खत्म होने ही वाला था। दरअसल भारत और इंग्लैंड का ग्रुप मैच चल रहा था और भारत को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी था वरना भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाती। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 18वें ओवर में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और इंग्लैंड के गेंदबाज फ्लिंटॉफ (Flintoff) के बीच कुछ वाद विवाद हो गया। इसके बाद 19वें ओवर में युवराज सिंह ने फ्लिंटॉफ का पूरा गुस्सा स्टुअर्ट ब्रॉड पर निकाला जो कि 19वां ओवर फेंक रहे थे। युवराज सिंह ने उस ओवर में ब्रॉड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया और बन गए टी-20 क्रिकेट में सबसे कम गेंद पर अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी, युवराज ने केवल 12 गेंदों पर ही अर्धशतक जड़ दिया था लेकिन आज 13 साल बाद भी कोई खिलाड़ी युवराज सिंह के इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है।

लेकिन आजकल लॉकडाउन की वजह से दुनिया घरों में बंद है फिर भी लोग अपने दोस्तों से संपर्क में बने रहने के लिए वीडियो कॉल का सहारा ले रहे हैं तो वहीं सेलेब्रिटीज़ और एथलीट्स भी अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए लाइव चैट्स का सहारा ले रहे हैं।