भारत के ओपनिंग बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा ने मनाया अपना 33वां जन्मदिन, 30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था जन्म

0
  • हिटमैन रोहित शर्मा आज मनाया अपना 33वां जन्मदिन
  • 2007 के T20 विश्व कप में पहली बार भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी करने का मिला था मौका
  • रोहित आईपीएल के इतिहास के सफल कप्तानों की सूची में सबसे ऊपर है

टीम इंडिया के हिटमैन यानी रोहित शर्मा आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं, 30 अप्रैल 1987 को जन्मे यह खिलाड़ी साल 2007 में 20 साल की उम्र में आयरलैंड टूर के लिए भारतीय टीम में पहली बार सेलेक्ट हुए हालांकि एक मैच में खेलने के बावजूद भी उनकी बल्लेबाजी नहीं आयी थी जिसके बाद 2007 के T20 विश्व कप में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ फिर से खेलने का मौका मिला जहां उन्होंने कप्तान धोनी के साथ 85 रनो की पार्टनरशिप की, उनकी नाबाद 50 रनों की पारी से भारत T20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा और उन्हें मैन ऑफ थे मैच का अवार्ड भी मिला और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने 16 गेंदो पर शानदार 30 रनो की भी पारी खेली थी। बाद में एकदिवसीय क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के कारण रोहित शर्मा को टीम से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह यंग सुरेश रैना को टीम में जगह मिली और विराट कोहली रिज़र्व बल्लेबाज के तौर पर चुने गए।

साल 2009 में बांग्लादेश में होने वाली ट्राई सीरीज टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर के रेस्ट के कारण रोहित की फिर से भारतीय टीम में वापसी हुई लेकिन टीम में दो और यंग खिलाड़ी विराट कोहकी और सुरेश रैना को रोहित से आगे मौका दिया गया जिसके कारण उस सीरीज में रोहित एक भी मैच नहीं खेल पाए। फिर फरवरी 2010 में रोहित शर्मा को टीम में फिर से चुना गया लेकिन जिस दिन रोहित को प्लेयिंग 11 में खेलना था उस दिन सुबह सुबह फुटबाल वार्म अप मैच के दौरान रोहित चोटिल हो गए और खेल नहीं पाए, इसी तरह 2007 से लेकर 2013 तक हिटमैन के कैरियर में काफी उतार चढ़ाव आये लेकिन जब साल 2013 में बीच टूर्नामेंट के दौरान रोहित को मुम्बई इंडियंस की कप्तानी सौंपी गई तब अपनी कप्तानी के दम पर मुम्बई को आईपीएल का पहला खिताब जिताकर रोहित ने भारतीय टीम में फिर से वापसी की और कप्तान धोनी ने उनपर विश्वास दिखाया और उन्हें 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन के साथ पहली बार ओपनिंग करने का मौका मिला और उसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। तब से लेकर अब तक रोहित एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 3 दोहरे शतक और T20 क्रिकेट में 4 शतक जड़ चुके हैं, रोहित एकदिवसीय क्रिकेट में किसी भी एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है और T20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी उन्ही के नाम है, आपको बता दे कि रोहित ने मुम्बई इंडियंस को सबसे ज्यादा 4 बार आईपीएल का खिताब भी जितवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here