कोरोना वायरस के कारण ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर ले सकती है बड़ा फैसला, चैंपियनशिप को खिसका सकती है 4 महीने आगे

0
  • ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को खिसका सकती है 4 महीने आगे
  • चैंपियनशिप के मैचों के शेड्यूल्स में भी ICC कर सकती है बड़े बदलाव
  • नियमो के मुताबिक एक देश को खेलने होते हैं कुल 6 टेस्ट सीरीज जिसमे से 3 घर मे और 3 विदेश में।

कोरोना वायरस की वजह से वर्ल्ड टेस्ट सीरीज भी बीच में ही लटक गई है, इस चैंपियनशिप के मैच पूरे कराने के लिए आईसीसी एक प्लान बना रही है, आपको बता दे ICC इसे 4 महीने आगे खिसकाने और इसके शेड्यूल्स में कुछ बदलाव करने की सोच रहा है लेकिन इससे टीम इंडिया की टेस्ट रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है क्योंकि भारत अभी ICC टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 पर है और वो बदलावों के बाद भी टॉप पर बरकरार रहेगी, भारत ने अभी तक इस वर्ल्ड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 4 सीरीज खेली है और इसकी वजह से टीम इंडिया 360 अंको के साथ टॉप पर है और वहीं ऑस्ट्रेलिया 3 सीरीज खेलने के बाद 296 अंको के साथ दूसरे पायदान पर है।

ICC टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों के मुताबिक किसी भी एक देश को कुल 6 टेस्ट सीरीज खेलनी होगी जिसमें से 3 अपने घर में जबकि 3 विदेशी जमीन पर खेलनी होती है, इसमें से भारत दो सीरीज विदेश और दो अपने देश में खेल चुका है ये सभी सीरीज 2 या 3 मैचों की सीरीज थी, आपको बता दे कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में किसी भी एक सीरीज में अधिकतम 120 अंक हासिल किए जा सकते हैं, इस तरह 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में एक मैच जीतने पर 60 अंक, उसी प्रकार 3 मैचों की सीरीज में एक मैच जीतने पर 40 अंक और 4 मैचों की सीरीज में एक मैच जीतने पर 30 अंक और 5 मैचों की सीरीज पर एक मैच जीतने पर 24 अंक मिलते हैं। इसी प्रकार यदि मैच ड्रा होता है तो 2 मैचों की सीरीज में एक मैच ड्रा होने पर 20 पॉइंट, वहीं 3 मैचों की सीरीज में एक मैक्सह ड्रा होने पर 13 अंक और इसी प्रकार 4 और 5 मैचों की सीरीज में एक मैच जीतने पर 10 और 8 अंक मिलते हैं इसके साथ साथ मैच हारने पर एक भी अंक नहीं मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here