इस हफ्ते आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर ले सकती है बड़ा फैसला, तो वहीं आईपीएल श्रीलंका या यूएई में हो सकता है…

0
ICC to postpone T-20 world cup 2020

ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में होने वाला टी-20 विश्व कप 2020 को आधिकारिक तौर पर स्थगित होने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी के अधिकारी इस शुक्रवार को एक बैठक करेंगे जिसमें टी-20 विश्व कप को लेकर चर्चा होगी।

अगर उस मीटिंग में आईसीसी विश्व कप को स्थगित करती है। तो आईपीएल 2020 की मेजबानी करने के लिए बीसीसीआई के लिए एक मौका साबित हो सकता है। हालांकि, प्रसिद्ध पत्रकार बेन हॉर्ने की रिपोर्ट के अनुसार इस साल आईपीएल का आयोजन यूएई या श्रीलंका में हो सकता है। क्योंकि भारत में कोरोना वायरस से स्थिति काफी खराब है।

शुक्रवार की बैठक में यह जरूर तय हो सकता है कि टी 20 विश्व कप को स्थगित किया जाए। लेकिन इस मीटिंग में यह तय होने मुश्किल है कि इसके बाद टी-20 विश्व कप कब आयोजित किया जाएगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया अक्टूबर 2021 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने को इच्छुक है। लेकिन, अगले साल के सभी टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करने वाला है। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या टी-20 विश्व कप अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होता है या नहीं।

यह भी पढ़े: Dil Bechara Trailer: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर रिलीज, इमोशनल कर देगी आपको ये लव स्टोरी

बीसीसीआई के एक अधिकार ने कहा कि “इस वर्ष की शुरुआत एक भयानक नोट पर हुई और इसके बाद भी किसी भी प्रकार से राहत कक उम्मीद नहीं है। लेकिन जैसे-जैसे समय बीत रहा है, हमें चीजों को खुद से करना होगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि आवश्यकता पड़ने पर हम किसी भी घटना के लिए तैयार रहें। क्रिकेट अलग नहीं है। अब समय आ गया है कि बीसीसीआई अपने आगे की योजना बनानी शुरू कर दे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here