जोफरा आर्चर ने केएल राहुल को टी-20 क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, कहा उनके खिलाफ गेंदबाजी करनी मुश्किल

0
  • इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जोफरा आर्चर ने केएल राहुल को बताया टी-20 का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
  • आर्चर ने कहा केएल राहुल को गेंदबाजी करना सबसे कठिन
  • केएल राहुल ने 2018 आईपीएल सीजन में एक मैच के दौरान आर्चर के खिलाफ 2 छक्के और 3 चौके जड़े थे

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को टी-20 का सबसे कठिन बल्लेबाज मानते हैं, बड़े बड़े बल्लेबाजों को परेशान करने वाले आर्चर ने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि टी-20 क्रिकेट में उन्हें गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल होता है, आर्चर का ये बयान आईपीएल के पिछले 2 सीजन में राहुल को गेंदबाजी करने के बाद सामने आया है। कोरोना वायरस की वजह से सभी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित या रद्द है यहां तक कि आईपीएल 2020 को भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है तो ऐसे में आईपीएल फ्रैंचाइज़ी और खिलाड़ी फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं, इसी के चलते राजस्थान रॉयल्स के इश सोढ़ी ने भी टीम के साथी खिलाड़ियों का इंटरव्यू लिया है और इस बार लाइव चैट में सोढ़ी ने जोफरा आर्चर से बात की है, बातचीत के दौरान जब सोढ़ी ने आर्चर से गेंदबाजी करने के लिए सबसे कठिन बल्लेबाज का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा कि
“निश्चित रूप से केएल राहुल को गेंदबाजी करना सबसे कठिन है, किंग्स इलेवन के खिलाफ खेले गए मैचों में मुझे उन्हें अनेक बार गेंदबाजी करने का अवसर मिला है, राहुल को मैंने हमेशा ही बेस्ट पाया”

दरअसल आईपीएल 2018 के 38वें मैच में खेलते हुए केएल राहुल और जोफरा आर्चर का आमना सामना हुआ था और इस मैच में राहुल ने 54 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली थी जबकि राहुल ने आर्चर की गेंदो पर 3 चौके और 2 छक्के जड़े थे, मैच के अंतिम ओवर में राहुल ने 8 गेंदे रहते ही गेम खत्म कर दिया था। केएल राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए सीजन 2018 में 659 और 2019 में 593 रन बनाए, पिछले सीजन में राहुल दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे, पिछले सीजन में राहुल ने 6 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा था जिसके चलते राहुल ने अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर टीम इंडिया में भी अपनी जगह पक्की कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here