मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि वीवीएस लक्ष्मण अपनी फील्डिंग की कमी से ही वर्ल्ड कप नहीं खेल पाये

0
Image source: Instagram

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना ​​है कि मध्य क्रम के बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण अपने करियर के दौरान विश्व कप में नहीं खेलने के लिए अनलकी (unlucky) थे। उन्होंने यह भी बताया कि सीमित ओवरों में उनके चयन (selection) के रास्ते में उनकी फील्डिंग क्षमता सामने आती थी। फेसबुक पर स्पोर्ट्सकीड़ा के लिए विशेष रूप से बात करते हुए अजहरुद्दीन ने कहा कि उनके अनुसार वीवीएस लक्ष्मण की फील्डिंग ही उनका विश्व कप में न खेलने का कारण है।

अजहर को लगता है कि एक बल्लेबाज के रूप में वीवीएस लक्ष्मण जैसा और कोई नहीं, लेकिन उनकी क्षेत्ररक्षण की क्षमता और उसकी कमी के कारण ही उन्हें खेल के छोटे फॉरमेट में जगह नहीं मिली।

अजहर ने हालांकि दावा किया कि वीवीएस लक्ष्मण को कप्तान द्वारा मैदान में उतारा जा सकता था और वह वनडे में वर्ल्ड कप खेल सकते थे लेकिन वह चूक गए। अज़हर ने लक्ष्मण के घुटने की समस्या को भी स्वीकार किया क्योंकि उसके कारण भी उनकी फील्डिंग काफी प्रभावित हुई।

यह भी पढ़े: गौरीकुंड और बद्रीनाथ नेशनल हाईवे को लिंक करने के लिए 902 मीटर लंबी सुरंग जल्द ही बनेगी, इससे रुद्रप्रयाग के लोगों को भी काफी फायदा होगा

टेस्ट मैचों में वीवीएस लक्ष्मण का रिकॉर्ड आसानी से उनके वन-डे आंकड़ों पर ग्रहण लगा देता है। उन्होंने अपने 86 वनडे मैचों में केवल 30.76 की औसत से 2,338 रन बनाये हैं, जिसमें मात्र 6 शतक ही शामिल है। उन्होंने देश के लिए 134 टेस्ट भी खेला है जिसमें 45 की औसत से उन्होंने 8,781 रन और 17 शतक जड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here