फोर्ब्स की 2020 की सूची के अनुसार, रोजर फेडरर मैस्सी को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बने, जानिए विराट कोहली का पायदान

0

शुक्रवार को जारी एनुअल फोर्ब्स की सूची के अनुसार, रोजर फेडरर 2020 में दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट हैं, क्योंकि कोविद -19 महामारी ने फुटबॉल के लियोनल मैस्सी को पहले पायदान से खिसकाकर तीसरे पायदान पर गिरा दिया है। स्विस टेनिस लेजेंड रोजर फेडरर जिनके नाम रिकॉर्ड 20 ग्रैंड स्लैम सिंगल टाइटल है, उन्होंने पिछले 12 महीनों में $ 106 मिलियन कमाए, जिसमें $ 100 मिलियन तो मात्र विज्ञापन के माध्यम से ही है। रोजर फेडरर तमाम कंपनियों के लिए एकदम सही खिलाड़ी है क्योंकि वो प्रति वर्ष 100 मिलियन डॉलर में एक से एक ब्रांडों के लिए बेहतरीन विज्ञापन करते हैं।

पिछले साल रॉजर पांचवे पायदान पर थे और इस साल कोविड-19 महामारी के कारण फुटबॉलरों की सैलरी में कटौती के कारण रॉजर को 4 पायदान का फायदा हुआ जिसके चलते वो इस साल पहले स्थान पर पहुंच गए। फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ($ 105 मिलियन), मैस्सी ($ 104 मिलियन), नेमार (95.5 मिलियन डॉलर) और अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स (88.2 मिलियन डॉलर) के साथ टॉप 5 में शामिल है।

फोर्ब्स के वरिष्ठ संपादक कर्ट बैडहॉसन ने कहा कि कोरोनोवायरस महामारी के कारण फुटबॉल स्टार मेस्सी और रोनाल्डो की वेतन में कटौती हुई। जिससे टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को पहली बार दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट के रूप में पहला स्थान मिला।

वहीं वीमेंस सिंगल में जापान की नाओमी ओसाका $ 37.4 मिलियन के साथ फोर्ब्स की टॉप 100 की सूची में 29 वें स्थान पर हैं जिसके चलते वो इस साल विश्व की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला एथलीट बन गयी है। नाओमी ओसाका ने अपनी साथी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को इस साल पीछे छोड़ दिया है, सेरेना ने इस साल $ 36 मिलियन की कमाई की जिसके चलते वो वोमेन्स रैंकिंग में दूसरे पायदान पर है। आपको बता दे ओसाका और विल्लिअम्स फोर्ब्स की इस लिस्ट में एकमात्र महिला खिलाड़ी है।

वहीं अगर क्रिकेटर्स की बात करे तो भारतीय कप्तान विराट कोहली एकमात्र क्रिकेटर है जिनका नाम फोर्ब्स की इस सूची में है। विराट का पायदान 66वां है, फोर्ब्स के अनुसार विराट ने इस साल $26 मिलियन की कमाई की। इनमे से $2 मिलियन विराट ने क्रिकेट खेलने से कमाई की जबकि बाकी के $24 मिलियन उन्होंने विज्ञापन करने से कमाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here