शोएब अख्तर ने कहा 2016 में एक बार सुशांत से हुई थी मुलाकात, कहा उनसे बात नहीं कर पाने का पछतावा है

0
Shoaib akhtar on his first meeting with sushant singh rajput

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रविवार को सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर खेद व्यक्त किया, और कहा कि उन्होंने पछतावा है कि वे कभी भी सुशांत से बात नहीं कर पाये। आपको बता दें, सुशांत 14 जून को बांद्रा में अपने घर पर पंखे से लटके हुए पाये गए थे। सुशांत की मौत की वजह डिप्रेशन बताई गयी है।

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि “वह 2016 में भारत छोड़ने से पहले मुम्बई में सुशांत से एक बार मिले थे। लेकिन वह मुझसे बात करने के लिए ज्यादा कॉंफिडेंट (confident) नहीं लग रहे थे। इसलिए वो मेरे सामने से सर झुका कर निकाल गए थे। फिर मेरे दोस्त ने कहा कि वह एमएस धोनी फ़िल्म में धोनी का किरदार निभा रहे हैं।”

यह भी पढ़े: चीन के मीडिया ने किया दावा, गलवान घाटी की झड़प से पहले चीन ने अपने सैनिकों को फुर्तीला बनाने के लिए भेजे थे मार्शल आर्टिस्ट

अख्तर ने यह भी कहा कि “मुझे लगता है, अब मुझे उनकी एक्टिंग (फिल्में) देखनी पड़ेगी। वह काफी अच्छे परिवार से आये थे, और अच्छी फिल्में भी बना रहे थे। उनकी फिल्म सफल भी रही। लेकिन मुझे पछतावा है कि उस दिन मैंने उन्हें रोककर उनसे जिंदगी के बारे में कुछ बातें क्यों नहीं की। मैं उनसे अपने जीवन के अनुभवों को शेयर कर सकता था। लेकिन मुझे पछतावा है कि मैं उनसे उस दिन बात नहीं कर पाया। अपनो जिंदगी को खत्म करना कभी भी एक विकल्प नहीं है। जब आप जानते हैं कि आप समस्याओं से घिरे हुए हैं तो आपको इस बारे में किसी और से बात करनी चाहिए। रणबीर कपूर से ब्रेक अप के बाद दीपिका भी डिप्रेशन का शिकार हो गयी थी, लेकिन उन्हें उस समय किसी अन्य की मदद की जरूरत थी। सुशांत को भी मदद की जरूरत थी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here