पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर इंज़माम उल हक ने महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर की तारीफ की। पूर्व भारतीय ओपनर द्वारा टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाना अविश्वनीय है। इंज़माम ने कहा कि गावस्कर के युग में भी कई महान खिलाड़ियों ने इस खेल को खेला है। जिनमें जावेद मियांदाद और विव रिचर्ड जैसे खिलाड़ी शामिल है। लेकिन इनमें से कोई भी खिलाड़ी 10 हजार टेस्ट रन के आंकड़ो को नहीं छू पाया है।
इंज़माम ने कहा कि “गावस्कर से पहले भी डॉन ब्रैडमैन और गैरी सोबर्स जैसे खिलाड़ियों ने इस खेल को खेला है। लेकिन वो भी इस आंकड़ा को नहीं छू पाये हैं। आज भी टेस्ट क्रिकेट बहुत ज्यादा खेला जाता है लेकिन इसके बावजूद भी बहुत कम खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हो। मेरे हिसाब से उस ज़माने में गावस्कर के 10,000 टेस्ट रन आज के जमाने के 15,000 से 16,000 टेस्ट रन के बराबर हैं। भले ही उससे ज्यादा हो सकते हैं लेकिन कम नहीं।” यह भी पढ़े: कैप्टन अमेरिका के बाद अब स्पाइडरमैन ने भी ब्रिजर वॉकर की सराहना की, कहा तुम्हारी छोटी बहन तुम्हे बड़े भाई के रुप में पाकर बहुत भाग्यशाली है
इंज़माम के अनुसार उस समय बल्लेबाजी करना काफी कठिन था। लेकिन आज के मॉडर्न दे क्रिकेट में पिच को मुख्य रूप से बल्लेबाजी के लिए अनुकूल बनाया जाता है। ताकि ज्यादा से ज्यादा रन बनाए जा सकें। आज आईसीसी भी यही चाहता है कि बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करें ताकि दर्शकों का मनोरंजन बरकरार रहे।
पहले बल्लेबाजी करना बिल्कुल भी आसान नहीं था, खासकर तब जब आप सब-कोन्टिनेंट से बाहर खेल रहे हो। गावस्कर के रिटायरमेंट के बाद से अब तक केवल 12 खिलाड़ी ही टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बना पाए हैं। सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाये हैं। उन्होंने 200 टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक भी शामिल है। तो वहीं गावस्कर ने कुल 125 टेस्ट मैचों में 51.12 की औसत से 10,122 रन बनाए हैं और 34 शतक जड़े हैं। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करें…. Dainik circle news par