साल के आखिर में टीम इंडिया को करना है ऑस्ट्रेलिया का दौरा, तो वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा 4 की जगह 5 टेस्ट मैच कराने पर विचार

0
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल के आखिरी में 4 की जगह 5 टेस्ट मैच होने की उम्मीद
  • इससे पहले ऑस्ट्रेलिया केवल इंग्लैंड के साथ ही 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलती थी
  • इस साल सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज न होने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को हो सकता है बड़ा नुकसान

कोरोना की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी बड़ा नुकसान हुआ है और इसकी भरपाई के लिए वो टीम इंडिया का सहारा लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, भारत को इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के दौरा करना है जिसमे 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसे 4 मैचों की बजाय 5 मैचों की सीरीज करने पर विचार कर रहा है अगर ऐसा हुआ तो ये टेस्ट सीरीज एशेज सीरीज से भी बड़ी हो जाएगी, भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने कहा कि
“कोरोना की वजह से हमे लाखो डॉलर का नुकसान हुआ है, हम इसकी भरपाई के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। हम सभी ऑप्शन्स पर विचार कर रहे हैं, हमारे पास अभी समय है और भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अलग अलग ऑप्शन्स पर विचार किया जा रहा है, इस समय हम किसी संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं।”

अभी तक ऑस्ट्रेलिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज केवल इंग्लैंड के साथ खेलता है लेकिन अगर भारत के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार हो जाता है तो इस सीरीज का रोमांच एशेज से भी ज्यादा हो जाएगा, कोरोना महामारी को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 30 जून को खत्म होने वाले एनुअल ईयर के बाकी हिस्से के लिए अपने 80% स्टाफ को छुट्टी दे दी है और उन्होंने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 3 वनडे और 3 T20 मैचों की सीरीज को भी पोस्टपोन कर दिया है और अब इस सीरीज को सेप्टेंबर तक टाल दिया गया है और अगर ये सीरीज सेप्टेंबर में भी नहीं हो पाती है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बहुत बड़ा नुकसान होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here