- वार्नर ने हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए हर सीजन 500 से अधिक रन जड़े
- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के लिए खेलते ही केएल राहुल बने टीम के स्टार बल्लेबाज
- 2019 के आईपीएल एडिशन में आंद्रे रसल ने मचा दी थी धूम
इस साल आईपीएल को 29 मार्च मार्च से शुरू होना था और फैंस बेसब्री से मुम्बई बनाम चेन्नई के मैच का इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन जैसा फैंस ने सोचा वैसा कुछ नहीं हुआ क्योंकि कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया की सभी खेल गतिविधियों पर रोक लगा दी थी। कोरोना वायरस के चलते आईपीएल को भी पोस्टपोन (Postpone) करना पड़ा और अब ये कहना थोड़ा मुश्किल है कि क्या इस साल फैंस को आईपीएल देखने को मिलेगा भी की नहीं? लेकिन आईपीएल के फैंस का मन बना रहे इसलिए हम आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फ्रैंचाइज़ी (Franchise) बदलने के बाद सफलता हासिल हुई।
1) डेविड वार्नर (David Warner)
डेविड वार्नर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत सन 2009 में की थी। वार्नर को दिल्ली डेरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने खरीदा था लेकिन दिल्ली के लिए खेलते हुए डेविड वार्नर कुछ खास नहीं कर पाए। साल 2014 में सन राइसर्स हैदराबाद (SRH) ने वार्नर को खरीदा और 2015 में उन्हें हैदराबाद (SRH) का कप्तान भी घोषित कर दिया गया। साल 2016 में डेविड वार्नर ने सन राइसर्स हैदराबाद (SRH) को पहला आईपीएल खिताब जितवाया। वार्नर जब से सन राइसर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेल रहे हैं तब से लेकर अब तक वो 3 बार ऑरेंज कैप (Orange Cap) होल्डर रह चुके हैं। वार्नर ने हैदराबाद के लिए खेलते हुए हर सीजन में 500 से अधिक रन जड़े हैं।
2) केएल राहुल (KL Rahul)
केएल राहुल अपने आईपीएल करियर में 3 फ्रैंचाइज़ी के लिए खेल चुके हैं RCB, SRH और KXIP। साल 2013 में बैंगलोर ने पहली बार राहुल को खरीदकर उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका दिया हालांकि उस सीजन उन्होंने केवल 5 मैच खेलकर 20 रन ही बनाये। अगले सीजन में आरसीबी (RCB) ने केएल राहुल को रिलीज (Release) कर दिया हालांकि साल 2016 में आरसीबी ने राहुल को वापस खरीद लिया था। राहुल ने आरसीबी (RCB) में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स से काफी कुछ सीखा। 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने राहुल को खरीद लिया जहां उन्होंने लगातार दोनों सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया। 2018 सीजन में राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के लिए 659 रन बनाए जबकि 2019 के आईपीएल सीजन में उन्होंने 593 रन जड़े।
3) आंद्रे रसल (Andre Russel)
रसल की आईपीएल की शुरुआत 2012 में दिल्ली डेरडेविल्स के लिए खेलते हुए हुई। दिल्ली डेरडेविल्स (अब DC) में रसल को ज्यादा सफलता नहीं मिली और साल 2014 में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने रसल को अपने फ्रैंचाइज़ी से खेलने का मौका दिया। रसल ने 2015 के आईपीएल एडिशन में 192 की स्ट्राइक रेट से 326 रन दागे जबकि 14 विकेट भी ली। आंद्रे रसल के लिए सबसे 2019 का आईपीएल सीजन सबसे अच्छा रहा। इस सीजन में रसल ने मात्र 14 मैच में 204 की स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए और गेंद से भी 11 विकेट झटके। 2019 के सीजन में तो रसल का खौफ सभी टीमों के ऊपर कुछ इस कदर बैठा हुआ था कि कोई भी टीम तब तक अपनी जीत सुनिश्चित नहीं मानती थी जब तक रसल मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे हो।