- वसीम जाफर की बेस्ट T20 टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और धोनी को नहीं मिली जगह
- जाफर की इस टीम में भारत के केवल बुमराह शामिल है जबकि डेविड वार्नर को बनाया कप्तान
- रोहित शर्मा का नाम इस साल के विस्डन टॉप 5 प्लेयर्स की लिस्ट में न आने से सुनील गावस्कर भड़के
पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी बेस्ट T20 अंतराष्ट्रीय टीम चुनते हुए सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है क्योंकि जाफर की इस टीम में न तो भारतीय कप्तान विराट कोहली है और न ही उपकप्तान रोहित शर्मा और न ही धोनी है हालांकि इस टीम में उन्होंने भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह जरूर दी है, दरअसल जाफर ने अपनी T20 टीम का चयन किया और इसका ऐलान उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर किया और हैरानी की बात यह है कि जाफर की इस टीम में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का नाम नहीं है और उनकी इस टीम में केवल एक ही भारतीय खिलाड़ी है और वो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है।
आपको बता दे ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर इस टीम के कप्तान है और प्लेयिंग 11 कुछ इस तरह है,
डेविड वार्नर
बाबर आज़म
केन विलियमसन
एबी डिविलियर्स
जोस बटलर
आंद्रे रसेल
साकिब अल हसन
राशिद खान
संदीप लमिचाने
लसिथ मलिंगा
जसप्रीत बुमराह
तो वहीं भारतीय ओपनर रोहित शर्मा का नाम विस्डन की सूची पर न होने पर सुनील गावस्कर भड़क उठे उन्होंने यह तक कह डाला कि अगर विस्डन को केवल इंग्लैंड में ही दिए गए प्रदर्शन को तवज्जो देनी है तो फिर विस्डन के क्या मायने, दरअसल विस्डन के इस वर्ष के पांच बेहतरीन खिलाड़ियों की इस सूची में रोहित शर्मा का नाम न होने पर कई लोगो को आश्चर्य हुआ होगा क्योंकि भले ही भारत विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में हारा था लेकिन रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और उन्होंने सबसे ज्यादा 5 शतक भी जड़ें थे जो कि विश्व रिकॉर्ड है।