कोरोना महामारी से कोई भी अछूता नहीं है चाहे वो अमीर, गरीब या कोई एथलीट ही क्यों न हो। शनिवार रात को पूर्व पाकिस्तानी ओपनिंग बल्लेबाज तौफीक उमर कोरोना वायरस से संक्रिमित पाए गए। दरअसल परसो रात उनकी तबियत हल्की सी खराब हो गयी थी और ऐतियात के तौर पर उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी समझा, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। 38 वर्षीय तौफीक उमर ने बताया कि अभी फिलहाल उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है और घर पर ही उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि अभी उनकी तबियत ज्यादा गंभीर नहीं है और वो अपने फैंस से अपील करते हैं कि वो उनके स्वस्थ्य होने की प्राथना करें।
तौफीक उमर ने पाकिस्तान के लिए कुल 43 टेस्ट खेलें है जिसमें उन्होंने 38.72 के एवरेज से 2943 रन बनाए हैं, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 7 शतक भी जड़े हैं। तौफीक ने 22 वनडे भी खेले हैं लेकिन उन्होंने मात्र 24 के एवरेज से कुल 504 रन ही बनाये हैं, हालांकि उन्होंने अपने जीवन में एक भी अंतराष्ट्रीय टी-20 मैच नहीं खेला है। तौफीक उन गिने चुने बल्लेबाजों में से एक है जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ा था। हालांकि उन्हें पाकिस्तान के लिए ज्यादा एकदिवसीय क्रिकेट खेलने मौका नहीं मिला जिसके चलते उन्होंने अपना आखिरी वनडे आयरलैंड के खिलाफ साल 2011 में खेला था।