वसंत रायजी (Vasant Raiji)100 वर्ष के भारत के सबसे पुराने फर्स्ट क्लास (First Class) क्रिकेटर थे। उनका शनिवार की सुबह निधन हो गया।
उनके दामाद सुदर्शन नानावती (Sudarshan Nanavati) ने पीटीआई को बताया, “उनका (रायजी) दक्षिण-मुंबई के वालकेश्वर में अपने घर में रात को सोते सोते ही करीब 2.20 मिनट पर ही निधन हो गया।” रायजी दाएं हाथ के बल्लेबाज़ थे, जिन्होंने 1940 के दशक में 9 प्रथम श्रेणी के मैच खेले। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 68 रन था। उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े हैं, और कुल 9 मैचों में उन्होंने 23 के एवरेज से 277 बनाये।
रायजी का जन्म 26 जनवरी 1920 को बरोदा (Baroda) में हुआ था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बॉम्बे और बड़ोदा के लिए ओपनिंग भी की है। रायजी ने क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद “अर्ली इंडियन क्रिकेट” (early indian cricket) के ऊपर कई बातें लिखी है। आपको बता दें रायजी पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी थे, उन्होंने एकाउंट विषय के ऊपर 2 किताबें भी लिखी थी।
यह भी पढ़े: Friends शो के थैंक्सगिविंग सीन टिकटोक पर हो रहा है वायरल, जानिए क्या खास है उस सीन में
जब जनवरी 2020 को रायजी अपना 100वां जन्मदिन मना रहे थे, तो उस मौके पर क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ भी उनके निवास पर उन्हें बधाई देने पहुंचे थे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर को दक्षिण मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान में होगा।